उझानी,(बदायूं)। बरेली-मथुरा हाइवे पर गांव छतुईयां के समीप एक निजी गोदाम पर गल्ला भरने पहुंचा ट्रक गोदाम परिसर में लटकते एचटी लाइन के तारों की चपेट में आ गया जिससे ट्रक में आग लग गई और वह धू-धू कर जलने लगा। ट्रक में आग लगने से चालक उसकी चपेट में आकर झुलस गया जिसे उसके साथी गंभीर हालत में इलाज के लिए आगरा ले गए हैं।
बताते हैं कि बरेली निवासी एक व्यक्ति ने अपना गोदाम बरेली-मथुरा हाइवे पर गांव छतुईया के समीप बना लिया है जिसमें गल्ला आदि रखा जाता है। बताते हैं कि आज उझानी रेलवे स्टेेशन पर गेंहू की रैक लद रही थी इसी दौरान गल्ला गोदाम से गेंहू ट्रकों एवं ट्रालियों से भर कर रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया जा रहा था। बताते है कि अपराहन्न लगभग तीन बजे एक ट्रक गोदाम पर गेंहू भरने के लिए पहुंचा। बताते है कि ट्रक चालक शिवम् शर्मा निवासी नया बांस जनपद एटा अपना ट्रक गोदाम परिसर के अंदर लेकर जा रहा था उसी दौरान गोदाम परिसर में लटक रहे एचटी लाइन के तारों की चपेट में ट्रक आ गया और उसमें आग लग गई। बताते हैं कि जब तक चालक परिचालक कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हादसे के दौरान परिचालक तो कूद कर भाग गया लेकिन चालक शिवम भाग न सका और आग की चपेट में आकर झुलस गया। बताते है कि आग लगने पर गोदाम परिसर अफरा तफरी मच गई और वहां मौजूद लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली बंद कराई तब ट्रक में लगी आग को बुझाया गया लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह से जल चुका था। बताते है कि ट्रक चालक शिवम को उसके साथी इलाज के लिए आगरा ले गए हैं।