बिसौली,(बदायूं)। रमजान माह के पहले जुमे पर नगर की मस्जिदों में भारी तादाद में मुस्लिम भाईयों ने नमाज अदा की। कोरोना काल के दो साल बाद सामूहिक नमाज अदा करते वक्त रोजेदारों के चेहरों की चमक देखी जा सकती थी। नगर की बड़ी मस्जिद, मस्जिद बिलाल नफीस मस्जिद कादरी मस्जिद मदीना मस्जिद मरकज वाली मस्जिद सहित विभिन्न मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई आदि में सैंकडों की संख्या में रोजेदारों ने नमाज पढ़ी।
Up Namaste > Blog > Uncategorized > रमजान माह के पहले जुमे पर मुस्लिम भाईयों ने अदा की नमाज, मांगी कौम व देश के लिए दुआएं
रमजान माह के पहले जुमे पर मुस्लिम भाईयों ने अदा की नमाज, मांगी कौम व देश के लिए दुआएं
Pawan VermaApril 8, 2022
posted on
