उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव पीयरखंदना के सम्पर्क मार्ग पर बीती रात एक बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे किशोर को रौंद दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल किशोर को इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर किया गया जहां आधी रात के बाद उसकी मौत हो गई। किशोर की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया है।
गांव पियरखंदना निवासी नेमसिंह का पुत्र 16 वर्षीय पुत्र सूरजपाल अपने खेत पर सिंचाई करा रहा था। बताते है कि रात लगभग आठ बजे वह सम्पर्क मार्ग की सड़क पार कर रहा था इसी दौरान सामने से आ रही तेज गति की बाइक ने उसे अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते है कि हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने घायल किशोर के परिजनों को सूचना दी और फिर उसे इलाज के लिए उझानी अस्पताल भेजा। बताते है कि अस्पताल में डाक्टर ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया। बताते है कि जिला अस्पताल में इलाज के दौरान आधी रात के बाद सूरजपाल की मौत हो गई जिस पर अस्पताल कर्मियों ने उसका शव मोरचरी में रखवा दिया। किशोर की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। आज सुबह पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने बाइक सवार को अपनी हिरासत में ले लिया है।