बदायूं। जनपद के उपनगर बिसौली में शनिवार की सुबह दुकान खोलते ही बोलेरो सवार हथियारबंद बदमाशों ने खाद बीज विक्रता से मारपीट के बाद चार लाख की नकदी लूट और फरार हो गए। दिन दहाड़े हुई लूट की वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लूट की सूचना पर सीओ थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और वारदात की जानकारी ली। पुलिस का दावा है कि जल्द पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
बिसौली थाना क्षेत्र के गांव शाहनपुर निवासी विपिन यादव की नगर में खाद बीच की दुकान है। बताते हैं कि शनिवार की सुबह साढ़े नौ बजे के करीब विपिन ने अपनी दुकान खोली ही थी अचानक कार सवार हथियारबंद मास्क लगाए बदमाश आ धमके। विपिन कुछ समझ पाता इससे पूर्व बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया और उसकी पिटाई करने के बाद दुकान में रखे चार लाख रुपयों से भरे बैग को लूट लिया और कार में सवार होकर भाग निकले। दिन दहाड़े हुई लूट की वारदात से आसपास के दुकानदारों में दहशत और सनसनी फैल गई। विपिन ने लूट की वारदात की सूचना पुलिस को दी तब पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।
विपिन ने पुलिस को बताया कि दुकान में रखे चार लाख रुपयों को उसे बैंक में जमा कराना था जिसके चलते वह रुपयों को लेकर दुकान पर आया था लेकिन उसे क्या पता था कि उसके साथ यह वारदात घटित हो जाएगी। लूट की सूचना पर सीओ बिसौली भी मौके पर पहुंच गए और फिर उनके निर्देश पर पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी गई ताकि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को दबोचा जा सके। सूत्रों की माने तब पुलिस ने कार सवार संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। बताते हैं कि पुलिस पूरे मामले का जल्द खुलासा कर सकती है। बोलेरो कार संभल नम्बर की बताई जा रही है।