जनपद बदायूं

गांठें-बंधन, तंबू निर्माण और प्राकृतिक आपदाओं में स्वयं को तैयार रखने की स्काउट गाइड शिविर में दी गई ट्रेनिंग

Up Namaste

बदायूं। नेहरू इंटर कालेज रुदायन में भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में चल रहे। त्रिदिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन गांठें-बंधन, तंबू निर्माण, बिना बर्तन भोजन बनानें के अलावा प्राकृतिक आपदाओं बाढ़, भूकंप, तूफानों में लोगों की सहायता करने के तौर तरीकों की ट्रेनिंग दी गई। मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षक विधायक सुभाष चंद्र शर्मा ने कहा कि ईमानदारी जीवन को महकाती है। युवा बुराई का त्याग कर अच्छाई ग्रहण करें।

स्काउट संस्था के पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि प्राकृतिक आपदाएं कभी कहकर नहीं आतीं स्वयं को तैयार रखना पढ़ता है। प्रधानाचार्य आलोक कुमार पाठक ने कहा कि युवा अपनी शक्ति को देशहित में लगाएं। उन्होंने अतिथियों का शाल ओढ़ाकर और गायत्री मंत्र का पटका पहनाकर स्वागत किया। स्काउट-गाइड को झंडी संकेत, टेंट, गेट, गैजेट्स, मरीज को लेजाने के तरीकों, प्राथमिक उपचार देने, रीफ नाट, शीटबैंड नाट, क्लोव हिच, चेयरनाट, फिशरमैन नाट बनाने और उनका प्रयोग करने की ट्रेनिंग दी गई। नेहा, निशा ने झंडी संकेत का प्रयोग कर दिखाया। इस मौके पर बृजकिशोर, मंजू जौहरी, महेंद्र पाल, अंजनी शर्मा आदि मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!