जनपद बदायूं

बिसौली पुलिस ने किया शातिर अपराधी गिरफ्तार, नौ किलो डोडा बरामद

बिसौली,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने एक शातिर अपराधी को बंदी बनाने में सफलता हासिल की है। पुलिस को उसके कब्जें से नौ किलो डोडा मिला है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

गांव लक्ष्मीपुर के तिराहे पर चौकी प्रभारी वारिश खान पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध को धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए युवक ने पूंछतांछ में अपना नाम व पता हैंडील उर्फ़ शादाब पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मोहल्ला पठान कस्बा व थाना सहसवान बताया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने नौ किलो डोडा बरामद किया है। गिरफ्तार शादाब के विरुद्ध जिले के अलावा गैर जनपदों के अलग अलग थानों में गौवध निवारण अधिनियम , आवश्यक वस्तु अधिनियम के अलावा पशु क्रूरता आदि के कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। शादाब के अवैध व्यापारिक संबंध बिसौली क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर में अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!