बिसौली,(बदायूं)। बीआरसी बिसौली पर एसएमसी के अध्यक्ष, सचिव व ग्राम प्रधान का बेसिक शिक्षा के उन्नयन हेतु किये जा रहे प्रयासों के बारे में जागरूकता हेतु एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बीईओ सतीश कुमार मिश्रा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि कुशाग्र सागर ने कहा कि प्रदेश व केन्द्र की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में तमाम योजनाएं चला रही है।
कार्यक्रम का शुभारंभ बीईओ सतीश मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि विधायक कुशाग्र सागर ने सरकार द्वारा बच्चों के शैक्षिक उन्नयन हेतु किये जा रहे डीबीटी आदि कार्यक्रमों के बारे में बताया। श्री सागर ने विद्यालय स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन में सभी के सहयोग का आह्वान किया। एआरपी प्रभाकर सक्सेना, सर्वेश कुमार, संध्या मौर्य ने विस्तार से विभागीय योजनाओं ऑपरेशन कायाकल्पए डीबीटी द्वारा प्रेषित धनराशिए शेक्षिक उन्नयन हेतु विभिन्न गतिविधियों, प्री प्राईमरी शिक्षा आदि बिन्दुओं की जानकारी दी। इस अवसर पर प्राशिस अध्यक्ष मधुकर उपाध्याय, मंत्री अनुज शर्मा, अर्चना वाष्र्णेय, प्रीति माहेश्वरी, चंचल उपाध्याय, अंकुश गुप्ता, उमेश गंगवार, अर्जुन सिंह, एआरपी लेखराज सिंह, शशि वाला, बीआरसी लेखाकार हेमेंद्र सिंह, तरंग सक्सेना, दिनेश कुमार, ममता रानी, शोभित यादव, कौशल जोहरी, सचिंन शर्मा, वीरेश कुमार, नेहा, रति सक्सेना आदि उपस्थित रहे।