बिल्सी

फकीराबाद मंदिर में हुई शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा

बिल्सी,(बदायूं)। तहसील क्षेत्र के गांव फकीराबाद में स्थित नव निर्मित शिव मंदिर पर आज शुक्रवार को भगवान शंकर और उनके परिवार की प्राण प्रतिष्ठा यहां धूमधाम से की गई। प्राण प्रतिष्ठा से पहले बिल्सी नगर के कमल दीक्षित और संदीप दीक्षित ने यहां विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान एवं मंत्रोंच्चार के हवन.यज्ञ कराया।

हवन.यज्ञ के बाद सभी प्रतिमाओं का जलाभिषेक कराया गया। इसके पहले ग्रामीणों ने सभी देव प्रतिमाओं को टैक्टर.ट्रॉली से नगर भ्रमण कराया। इसके बाद सभी प्रतिमाओं को मंदिर में स्थापित किया गया। शाम को मंदिर पर एक भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें गांव के लोगों ने आकर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर जगतपाल सिंह, अंकित चौहान, वीरपाल सिंह सोंलकी, अंकुल तोमर, आशीष कुमार तोमर, अंकित तोमर, आकाश तोमर, गुड़िया तोमर, डॉली, कन्यावती, रीना, नेमवती आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!