बिसौली(बदायूं)। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का समारोह पूर्वक सम्मान किया गया। लोनिवि अतिथि गृह में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक योगेन्द्र सागर ने कहा कि जनता ने पंचायत चुनावों में भाजपा को भारी सफलता दिलाकर आगामी विधानसभा चुनावों की तस्वीर साफ कर दी है।
नगर के लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में आयोेजित कार्यक्रम में भाजपा के जिला स्तरीय नेताओं ने पूरे क्षेत्र के नवनिर्वाचित प्रधानों के अलावा जिला पंचायत तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों का जोेरदार तरीके से सम्मान किया। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष अशोक भारतीय ने कहा कि एकमात्र भाजपा ही जाति धर्म का भेदभाव किए बगैर सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का नारा बुलंद कर जनहित में यकीन रखती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर जुड़े कार्यकर्ता ही विकास मंे सहयोगी साबित हो सकते हैं। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय, रामवीर सिंह एडण्, पंकज सिंह चौहान, अमित पाठक, अजय पाराशरी, अनिल रस्तोगी अक्कू, मयंक पाठक, नीतू पाल, लालू सिंह, ओम किशन सागर, निगमेश मिश्रा, मुकेश शर्मा, शिव राम सिंह, शिव कुमार पाराशरी, ब्लॉक प्रमुख सरला देवी, दीपक पाठक सहित क्षेत्र के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य व पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > भाजपा ने किया प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान