उझानी, (बदायूं) । उझानी और कछला में हुए सड़क हादसें में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जहां से डाक्टरों ने उनकी गंभीर हालत बताते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।
नगर के बरेली मथुरा हाइवे स्थित बरी बाइपास पर आज सुबह यात्रियों से भरे टैम्पों में तेज गति की कार ने टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप टैम्पो सवार जयपाल सिंह पुत्र जयसिंह, विद्यावती पत्नी सुल्तान, हरपाल सिंह और उसका पुत्र रूपेेश निवासी शेखूपुर घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जहां पर सभी की हालत गंभीर मानते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। घायल जयपाल सिंह ने बताया कि वह सभी टैम्पो से सहसवान अपनी रिश्तेदारी में गमी होने के कारण जा रहे थे लेकिन उझानी में हादसे का शिकार हो गए। दूसरा हादसा बीती रात करीब नौ बजे कछला में हाइवे स्थित पैट्रोल पम्प के समीप हुआ। यहां एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल की पहचान मनोज पुत्र मटरूलाल निवासी सिरासौल के रूप में कराई और उसे इलाज के लिए उझानी अस्पताल भेजा जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > उझानी क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में आधा दर्जन घायल, जिला अस्पताल रैफर
उझानी क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में आधा दर्जन घायल, जिला अस्पताल रैफर
Pawan VermaJuly 29, 2021
posted on