उझानी,(बदायूं)। श्री गंगा आरती सेवा समिति के संस्थापक सदस्य एवं भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक किशन शर्मा के नेतृत्व में कछला स्थित गंगा तट पर कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चला कर बड़ी मात्रा में गंदगी को एकत्र कर उसका निस्तारण किया। इस दौरान श्री शर्मा ने घाट पर गंदगी के लिए नगर पंचायत को जिम्मेदार बताते हुए कड़ी नाराजगी जताई।
वरिष्ठ भाजपा नेता किशन शर्मा के नेतृत्व में मोहितराज शर्मा, प्रतीश गुप्ता, हरि अग्रवाल, मुकेश तोमर, नीरज शर्मा, राहुल, डेविड तोमर समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने गंगा तट पर सफाई अभियान चला कर गंगा किनारे पड़ी बड़ी मात्रा में गंदगी को एकत्र कर उसे दूर ले जाकर फेंक दिया। भाजपा नेता श्री शर्मा ने गंगा किनारे गंदगी के लिए नगर पंचायत को दोषी ठहराते हुए कड़ी नाराजगी जाहिर की। इस दौरान घाट पर पहुंचे श्रद्धालुओं में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जागरूकता अभियान भी चलाया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने श्रद्धालुओं का आह्वान किया कि वह गंगा किनारे न गंदगी करें और न ही अन्य श्रद्धालुओं को करने दें। उन्होंने कहा कि हम सब के प्रयासों से ही गंगा अविरल और निर्मल हो सकेंगी।