बरेली

भाजपा ने बरेली जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों में लगाएं योग शिविर

बरेेली। अंतराष्ट्रीय योग दिवस मानते हुए भारतीय जनता पार्टी ने सभी विधानसभाओ के प्रत्येक मंडलो में योग शिविर का आयोजन किया गया। सभी जन प्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र में योग शिविर में भाग लिया।
जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा ने फतेहगंज पश्चिमी मंडल के सरस्वती शिशु मंदिर में योगाभ्यास किया। उन्होंने कहा कि हमे निरोगी रहने के लिए प्रतिदिन योग करना चाहिए। आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा वैक्सीनेशन महाअभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा व विधायक डीसी वर्मा ने खिरका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहगंज पश्चिमी से किया। वैक्सीनेशन महाअभियान कार्यक्रम के प्रमुख जिला उपाध्यक्ष अभय चौहान ने बताया कि बरेली संगठनात्मक जिले में 816 लोगो का रजिस्ट्रेशन कराया गया है और गांव गांव वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान भी चलाया गया। इस अवसर जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा, विधायक डा. डी सी वर्मा, फतेहगंज पश्चिमी चैयरमेन के पी मौर्य, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, अभय चौहान, जिला मंत्री राहुल साहू, मण्डल अध्यक्ष संजय चौहान, कैलाश शर्मा, शैलेंद्र विक्रम महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा, राजू राजपूत, प्राचार्य सरस्वती शिशु मंन्दिर व पार्टी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!