स्हसवान(बदायूं)। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज लवानिया के निर्देश पर आज पुलिस कर्मियों ने कोतवाली गेट पर प्याऊ लगा कर ठंडे मीठे जल का वितरण का पुण्यलाभ प्राप्त किया। पुलिस कर्मियों ने कोतवाली के मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान मां गंगा के धरती पर अवतरित होने की कथाओं को भी सुना और आरती उतार कर प्रसाद का वितरण कराया। कथा के उपरांत मंदिर के पुजारी ने बताया कि मां गंगा पृथ्वी पर राजा भगीरथ की कठिन तपस्या से अवतरण हुआ था। अपने पूर्वजों की मुक्ति के लिए तपस्या की थी। गंगा जल से स्नान कर दान करना बहुत शुभ माना जाता है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > पुलिस कर्मियों ने प्याऊ लगाकर किया मीठे जल का वितरण