उझानी (बदायूं)। बरेली.मथुरा हाइवे स्थित कछला गंगा नदी पर बने पुल पर बीती रात एक तेज रफ्तार वाली बाइक फिसल गई जिससे बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर किसी शादी समारोह में शामिल होने आंवला जा रहे थेे। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सरकारी एम्बुलेंस से उझानी अस्पताल भेजा जहां तीनों की हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।
रविवार की रात कासंगज जनपद के थाना सहावर के ग्राम बाजपुर निवासी सुमित गिरि (18) पुत्र देवेंद्र गिरि, मनु (18) पुत्र अशोक ठाकुर व शिवम (17) पुत्र राज गिरि बाइक द्वारा गांव से बरेली जनपद के थाना आंवला के ग्राम किशनपुर बारात में जा रहे थे वह बाइक द्वारा जैसे ही कोतवाली उझानी के बरेली.मथुरा हाइवे पर कछला पुल पर पहुंचे तभी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसलती चली गई जिससे बाइक पर सवार तीनों युवक भी बाइक के साथ घिसटते चले गये।बाइक फिसलने से तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।पुल पर घायलो को तड़पते देख राहगीरों ने घटना की सूचना एम्बुलेंस को दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलो को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायलो की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > अनियंत्रित होेकर फिसली बाइक, सवार तीन युवक घायल, जिला अस्पताल रैफर