उझानी,(बदायूं)। भाजपा के कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों ने आज सदर सीट से राज्यमंत्री महेश गुप्ता और बिल्सी सीट से हरीश शाक्य की जीत और भाजपा सरकार के पुनः सत्ता में आने पर यहां पुरानी अनाज मंडी में 51 किलो मोतीचूर के लड्डू बांटे और ढोल नगाड़ों के बीच जमकर आतिशबाजी छोड़ कर खुशियां मनाई। इस मौके पर गोविन्द वाष्र्णेय, अंकित वाष्र्णेय डब्बू, प्रशांत वाष्र्णेय, मुकेश गुप्ता, उमेश गुप्ता, नीशू गुप्ता, नवनीत वाष्र्णेय, आशीष वाष्र्णेय, तरूण शर्मा, सोनू वाष्र्णेय, राजीव गुप्ता समेेत तमाम लोग मौजूद रहेे।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > भाजपा कार्यकर्ताओं ने महेश गुप्ता, हरीश शाक्य की जीत पर बांटे मोतीचूर के लड्डू
भाजपा कार्यकर्ताओं ने महेश गुप्ता, हरीश शाक्य की जीत पर बांटे मोतीचूर के लड्डू
Pawan VermaMarch 10, 2022
posted on
