उझानी

भाकियू नेता ने डीएम को पत्र भेज कर गांवों के जर्जर मार्गों के निर्माण की मांग की

Up Namaste

उझानी, (बदायूं) । कादरचैक ब्लाक क्षेत्र के गांव बमनौसी, बोंदरी और अल्लापुर, मौसमपुुर पट्टी के सम्पर्क मार्ग देखरेख के आभाव में जर्जर अवस्था में पहुंच गए है। सम्पर्क मार्ग जगह – जगह टूट जाने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। भाकियू के वरिष्ठ किसान नेता सत्यवीर सिंह यादव ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर सम्पर्क मार्गों के पुनः निर्माण का आग्रह किया है। पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, लोनिवि को भी भेजी गई हैं।

जिलाधिकारी को लिखे गए पत्र में भाकियू के वरिष्ठ किसान नेता सत्यवीर सिंह ने कहा है कि बमनौसी से बोेंदरी तथा बमनौसी से अल्लापुर एवं बमनौसी से मौसमपुर पट्टी के सम्पर्क मार्ग पिछले कुछ सालों से देखरेेख के आभाव और मरम्मत न होने के कारण बुरी तरह से जर्जर अवस्था में पहुंच गए है। श्री यादव ने पत्र में लिखा है कि सम्पर्क मार्गों में गड्ढें हो जाने के कारण इन गांवों के किसानों और ग्रामीणों के आवागमन में भारी दिक्कतें हो रही हैं। श्री यादव ने पत्र में लिखा है कि किसान जब अपना अनाज बेंचने शहर की मंडियों मंे जाते हैं तब इन जर्जर सम्पर्क मार्गों पर उनके वाहन हिचकोले खाने लगते है जिससे इन मार्गों पर दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है। श्री यादव ने जिलाधिकारी से तीनों गांवों के सम्पर्क मार्गों का पुनः निर्माण जनहित में कराए जाने की मांग की है। पत्र को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बरेली मंडल के आयुुक्त और लोक निर्माण विभाग के अभियंता को भी भेजा गया है। पत्र पर संजीव मिश्रा, सादेेश यादव, तजवीर सिंह, चंद्रपाल, अशोक यादव, रवेन्द्र पाल सिंह, प्रवेेन्द्र सिंह, संजू, विनोद कुमार, डा. परमात्मा सरन और शिशुपाल आदि ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!