जनपद बदायूं

भाकियू नेताओं ने मनाया काला दिवस, केन्द्र सरकार के पुतले फूंके

बदायूं। भारतीय किसान यूनियन के देशव्यापी काला दिवस आंदोलन के 6 माह पूर्ण होने पर पूरे देश भर में काला दिवस मनाया गया इसके तहत जिले में भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना के नेतृत्व में पूरे जिले में आंदोलन का नेतृत्व किया गया जिसमें जगह जगह आक्रोशित भारतीय किसान उनके पदाधिकारियों द्वारा सरकार के पुतले दहन करके आक्रोश जताया भारतीय किसान यूनियन को आज कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह द्वारा समर्थन पत्र दिया। भाकियू के नगर उपाध्यक्ष सतीश चंद साहू तहसील अध्यक्ष सदर नूरुद्दीन महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष नसरीन चौधरी ने केन्द्र सरकार को सम्बोेधित ज्ञापन सौंपा। मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने अपने आवास पर काला झंडा लगाकर विरोध करते हुए कहा देश की अहंकारी सरकार हिटलर शाही तथा लोकतांत्रिक पद्धति का घोर अपमान करने वाली सरकार किसानों का पिछले 6 माह से घोर अपमान कर रही है देश का किसान एकजुट है। उन्होंने किसान इस अहंकारी सरकार को नेस्तनाबूद करके ही दम लेगा देश में काले 3 कानून सरकार को वापस लेने ही पड़ेंगे। भाकियू नेताओं नेे कहा कि किसान की लागत डीजल के पैसे बढ़ने से बढ़ रही है लेकिन किसानों की फसलों पर कोई पैसा नहीं बढ़ाया गया है पिछले 4 सालों से उत्तर प्रदेश के गन्ने का रेट नहीं बढ़ा है और पिछले 2 वर्षों से भुगतान नहीं हो पा रहा है। किसानों का इस समय देश में 20000 हजार करोड़ रुपए से अधिक बकाया धनराशि है। इधर भाकियू सलारपुर ब्लॉक अध्यक्ष पप्पू सैफी वरिष्ठ नेता बृजपाल प्रजापति द्वारा मोहम्मदपुर बिहार में काले झंडे लगाए और सरकार का पुतला दहन किया तथा सरकार के विरोध में जोरदार नारेबाजी की भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव सुरेश गुप्ता ने विजय नगला पर काले झंडे लगाकर काला दिवस मनाया उझानी में राम कुमार शर्मा द्वारा काले झंडे लगाए गए तथा कछला में जिला उपाध्यक्ष ठाकुर जोगेंद्र सिंह तथा ब्लाक अध्यक्ष अध्यक्ष सोमवीर सिंह उसैत के गांव बिला मई श्याम पाल आर्य द्वारा काला झंडा लगाकर विरोध किया गया। जिले भर में दातागंज तहसील में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजीव गुप्ता द्वारा ज्ञापन दिया गया और काला झंडा लगाकर विरोध प्रकट किया वही कादरचौक ब्लाक के ग्राम बमनोसी में जिला सचिव सत्यवीर यादव द्वारा काला झंडा लगाकर विरोध प्रकट किया गया। मौसमपुर पट्टी घटियारी नूरपुर पिनौनी भूरेशर्मा द्वारा विरोध प्रकट किया गया जिले भर में हर तहसील मुख्यालय हर ब्लॉक मुख्यालय के गांव में हर पदाधिकारी द्वारा काले झंडे लगाकर विरोध प्रकट किया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!