बदायूं। एसडीएम दातागंज के साथ क्षेत्र में कृषि से संबंधित दुकानों को खाद बीज की उपलब्धता के सम्बन्ध में निरीक्षण किया गया। इस दौरान संदिग्ध उर्वरक और बीज के सैम्पल लिये गये। एसडीएम दातागंज का कहना है कि खरीफ के सीजन के चलते किसानों को पूरी मात्रा में खाद और बीज उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि संदिग्ध खाद और बीज बिकने की शिकायत मिली तो अभियान चला कर इसे रोेका जाएगा और इसमें ंलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > एसडीएम, कृषि अधिकारी ने बीच की दुकानों का किया निरीक्षण