उझानी(बदायूं)। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में सहकारिता राज्यमंत्री के रूप में काम कर चुके उझानी नगर के निवासी बीएल वर्मा ने तीसरी बार बनी मोदी सरकार में लोधे समाज के प्रभावशाली नेता के रूप में राज्यमंत्री पद की शपथ ली। श्री वर्मा के शपथ लेते ही उझानी नगर में उनके घर और अनेकों स्थानों पर उनके समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी छोड़ कर और मिठाईयां बांट कर जश्न मनाया। श्री वर्मा के समर्थकों ने कहा कि अब क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।
प्रदेश के चुनाव परिणामों के बाद गठबंधन के सहयोग से बनी मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में केन्द्रीय सहकारिता मंत्री रहे बीएल वर्मा को मोदी कैबिनेट में जगह न मिलने की चर्चा सर्वत्र व्याप्त थी लेकिन जब सरकार के गठन का रास्ता साफ हुआ तब रविवार को श्री वर्मा को भी पीएम मोदी ने अपने मंत्री मंडल में जगह दे दी और उन्हें लोधे समाज का प्रभावशाली नेता मान कर राज्यमंत्री पद से नवाजा है। श्री वर्मा राज्यसभा के सांसद है। श्री वर्मा ने रात लगभग नौ बजे के करीब जैसे ही शपथ ग्रहण की तभी उनके समर्थकों और शुभचिंतकों ने पूरे नगर में जमकर आतिशबाजी छोड़ी और मिठाईयां बांट कर जश्न मनाया। मोदी के नेतृत्व में बनी तीसरी सरकार में मंत्री बनने के बाद उनके गृहनगर में पहुंचने पर जबरदस्त स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है।