सहसवान,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में बदायूं.मेरठ राज्यमार्ग 18 स्थित ग्राम चोई के नगला के पास बाइक और साईकिल में जबरदस्त भिडंत हो गई जिसके परिणाम स्वरूप दोनों वाहनों पर सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। इस हादसे से दोनों के परिवारों मंे कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार बदायूं.मेरठ राजमार्ग के मध्य सहसवान थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चोई के नगला के पास पुल पर नगर के मोहल्ला मुहीउद्दीनपुर निवासी इकरार हुसैन पुत्र अली हुसैन ग्राम चोई के नगला में बाल काटने की दुकान का संचालन कर अपने परिवार की गुजर बसर करता था। बीती शाम लगभग साढ़े पांच बजे के इकरार हुसैन अपनी दुकान बंद करके वापस अपने घर जाने के लिए साइकिल से जा रहा था। बताते है कि वह बदायूं मेरठ राज्यमार्ग पर आया था ही कि पीछे से तीव्र गति की बाइक ने उसे अपनी चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार। हादसा इतना जबरदस्त था कि साईकिल सवार इकरार और बाइक सवार नरेंद्र पुत्र चरन सिंह निवासी अतरौली की मौके पर ही मौत हो गई। बताते है नरेन्द्र नगर के मौहल्ला मोहल्ला जहांगीराबाद में अपने मामा बंटी के घर रिश्तेदारी में आ रहा था कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। हादसे की सूचना पर दोनों के परिवार रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों के आ जाने के बाद शवों को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है।