बिल्सी

आठवें दिन भी जारी रहा अधिवक्ताओं द्वारा एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार, वादकारी हो रहे हैं परेशान, प्रशासन मौन

Up Namaste

बिल्सी,(बदायूं)। उपजिलाधिकारी द्वारा अधिवक्ताओं से किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर अधिवक्ताओं द्वारा किए गए एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार मंगलवार को आठवें दिन भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही चेतावनी दी शीघ्र एसडीएम का स्थानांतरण अन्य तहसील में नहीं किया जाता है वह तब तक हड़ताल को जारी रखेंगे। साथ ही बार एसोसिएशन बिल्सी में जिला बार एवं अन्य तहसील की बार एसोसिएशन से समर्थन की अपील भी की है।

अधिवक्ताओं द्वारा कोर्ट के बहिष्कार के कारण क्षेत्र के वादकारियों के सामने कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज बार के अध्यक्ष रामनाथ शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। वकीलों ने आज एकजुट होकर तहसील परिसर में एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस मौके पर अध्यक्ष रामनाथ शर्मा, योगेश बिसारिया, प्रदीप सक्सेना, रामप्रकाश, विजेंद्र भानु सिंह, रामनिवास यादव, अरविंद यादव, संदीप सक्सेना, सुमित पाठक, ग्रीश कुमार, विपिन शर्मा, मनीष सक्सेना, राजीव सिंह, जयपाल सिंह, श्रीराम, मुकेश सिंह आदि मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!