बदायूं। जिला बार एशोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए एल्डर कमेटी के गठन होने के बाद बुधवार को एल्डर कमेटी ने चुनाव घोषित कर दिया। नामांकन 19 दिसम्बर को होगा जबकि मतदान 24 दिसम्बर को कराया जाएगा और इसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव की घोषणा के साथ अधिवक्ता प्रत्याशियों ने अपना प्रचार तेज कर दिया है वही अध्यक्ष और महासचिव पद के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के साथ जीत का पताका फहराने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
जिला बार एशोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए गत एक माह से चुनाव लड़ने के इच्छुक अधिवक्ताओं की सम्पर्क को लेकर गतविधियां चल रही थी लेकिन पेंच एल्डर कमेटी को लेकर फंसा हुआ था जिससे जल्द चुनाव को लेकर संसय बना हुआ था। बताते हैं कि गत दिनों जिला बार एशोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक में एल्डर कमेटी के गठन पर मुहर लगाने के बाद जल्द चुनाव की चर्चाएं शुरू हो गए थी। बुधवार को एल्डर कमेटी के चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता महेन्द्र पाल गुप्ता ने कमेटी के सदस्यों से विचार विर्मश कर चुनाव घोषित कर दिया। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार मतदान 24 दिसम्बर को कराया जाएगा जबकि नामांकन गुरूवार को होगा।
बताते हैं कि गुरूवार को ही पर्चो की जांच होगी और नाम वापसी भी इसी दिन हो सकती है साथ ही चुनाव लड़ने वाले अधिवक्ता प्रत्याशियों की घोषणा भी हो सकती है। बताते हैं कि इस वर्ष गत चुनाव के अपेक्षा कम समय मिलने के कारण बुधवार से ही चुनाव लड़ने के इच्छुक अधिवक्ताओं ने अपना सम्पर्क अभियान को धार दे दी है और प्रत्याशी वोटर अधिवक्ताओं के घरों तक पहुंच कर अपने पक्ष में समर्थन जुटाने में लग गए है।