जनपद बदायूं

दहगवां से मेला देख कर लौट रहे बाइक सवार युवकों को बुलैरो कार ने रौंदा, दोनों की मौत, परिवारों में मचा कोहराम

बदायूं। जनपद के कस्बा दहगवां के पास मंगलवार की देर शाम तेज गति की बुलैरो कार ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव जिला मुुख्यालय भेज दिए हैं। इस हादसे पर दोनों युवकों के परिवारों में कोहराम मच गया है।

जनपद के थाना जरीफनगर के गांव रसूलपुरकला निवासी नेमपाल पुत्र रक्षपाल और देवपाल पुत्र करू आज बाइक से दहगवां में लगे मेले को देखने गए थे। बताते है कि मंगलवार की देर शाम दोनों बाइक से अपने गांव लौट रहे थे इसी दौरान दहगवां के समीप अजीजपुर चैराहा के पास तेज गति से आ रही बुलैरो कार ने दोनों को मय बाइक के अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। बताते है कि इस हादसे में दोनों युवको की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बुलैरो चालक क्षतिग्रस्त हुई कार को छोड़ कर मौके से भागने में कामयाब हो गया। बताते है कि हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी साथ ही कुछ ग्रामीणों ने युवकों को पहचान कर उनके परिजनों को इस भंयकर हादसे की सूचना दी जिससे दोनों युवकों के परिवारों में कोहराम मच गया और सभी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए।

बताते है कि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को जीवित मान कर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी दौरान मौके पर मौत का शिकार बनेे युवक का शव भी जिला अस्पताल पहुंच गया तब डाक्टरों ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस दोनों युवकों का पीएम कराने की तैयारी में जुट गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!