बदायूं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने समस्त रिटर्निंग आफिसर्स/विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को निर्देशित किया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के कार्यालय पत्र के अंतर्गत विधानसभा सामान्य निर्वाचन के सम्बन्ध में आयोग द्वारा आनलाइन नामांकन.पत्र हेतु उपलब्ध कराई गई सुविधा एवं प्रक्रिया के बारे में दिशा.निर्देश जारी किये गये हैं।
उक्त सुविधा के अन्तर्गत ऐसे अभ्यर्थी जो आनलाइन पद्धति से नामांकन करना चाहते हैं वह बेवलिंक सुविधा डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन/लॉगिन पर नामांकन पत्र की प्रविष्टि करने के उपरान्त उसका प्रिन्ट निकालकर प्रारूप.1 में रिटर्निंग आफिसर द्वारा निर्गत सूचना में इंगित स्थान पर दाखिल कर सकते हैं। इसी प्रकार शपथ पत्र भी उपरोक्त लिंक के माध्यम से आनलाइन भर सकते हैं एवं प्रिन्टआउट को नोटराइजेशन के पश्चात रिटर्निंग आफिसर के समक्ष दाखिल कर सकते हैं। आनलाइन पद्धति से नामांकन भरने के उपरांत जमानत धनराशि को भी आनलाइन जमा करने का प्राविधान किया गया है। आयोग द्वारा जारी उपरोक्त दिशा.निर्देशों का भली.भांति अध्ययन करते हुए समस्त संबंधित के संज्ञान में लाने तथा तदनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।