उझानी

डिवाडर से टकरा कर स्कूटी सवार युवक की मौत, परिजनोंमें मचा कोहराम

उझानी,(बदायूं)। शुक्रवार की देर शाम बदायूं से चक्की का सामान खरीद कर स्कूटी से वापस लौटते वक्त बदायूं मार्ग पर पैट्रोल पम्प के सामने डिवाडर से टकराने के परिणाम स्वरूप एक युवक मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया और वह मौके पर पहुंच गए। परिजन युवक को जीवित मान कर किसी डाक्टर के यहां ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

नगर के मौहल्ला श्रीनारायणगंज सरोरा निवासी रामकिशोर का 19 वर्षीय पुत्र राहुल साहू आज चक्की का सामान खरीदने बदायूं गया था। बताते है कि राहुल देर शाम लगभग सात बजे स्कूटी से वापस उझानी लौट रहा था इसी दौरान बदायूं मार्ग स्थित पैट्रोल पम्प के सामने उसकी स्कूटी डिवाडर से टकरा गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताते है कि हादसे के बाद वहां से गुजरे वाहन चालको ने युवक को सड़क पर लहूलुहान पड़े देेख पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसी तरह से उसकी शिनाख्त कर उसके परिजनों को सूचना दी जिससे परिजनों में कोहराम मच गया और वह रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। बताते है कि परिजनों ने राहुल को जीवित मान कर पुलिस कर्मियों से किसी डाक्टर को दिखाने ले जाने का आग्रह किया तब पुलिस कर्मियों ने जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। बताते है कि परिजनों किसी डाक्टर को दिखाया तब उसे मृत घोषित कर दिया। राहुल की मौत की पुष्टि उसके पिता रामकिशोर ने फोन पर जानकारी लेने पर की। युवा राहुल की मौत से परिवार का हाल बेहाल है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!