जनपद बदायूं

भाजपा ने बिल्सी से हरीश शाक्य, सहसवान से डीके भारद्वाज समेत तीनों मौजूदा विधायकों पर जताया भरोसा

बदायूं। भारतीय जनता पार्टी ने जनपद में दूसरे चरण में होने वालेे मतदान के लिए बदायूं की पांच विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बिल्सी से पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, सहसवान से डीके भारद्वाज समेत बदायूं, दातागंज और बिसौली विधायकों पर भरोसा जताया है। टिकिटों के मिल जाने के बाद से प्रत्याशियों ने जनसम्पर्क अभियान को तेज कर दिया है।

शनिवार को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने पहले और दूसरे चरण के 107 प्रत्याशियों की सूची जारी की जिसमें बदायूं की बिल्सी विधानसभा क्षेत्र से नागरिकों और कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही पैराशूट प्रत्याशी के बजाय स्थानीय प्रत्याशी की मांग पर महत्व दिया और बदायूं जनपद के बिनाबर क्षेत्र निवासी पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य को बिल्सी सीट के लिए प्रत्याशी बनाया है जबकि सहसवान क्षेत्र से पूर्व में सांसद का चुनाव लड़ चुके डीके भारद्वाज पर दांव खेला है। भाजपा ने बदायूं सदर से विधायक और नगर विकास मंत्री महेश गुप्ता, बिसौली विधायक कुशाग्र सागर और दातागंज विधायक राजीव सिंह बब्बू पर एक बार फिर से भरोसा जताते हुए उन्हेें प्रत्याशी घोषित कर दिया है। यहां बताते चले कि बदायूं जनपद में दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा और 21 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया का आगाज होगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!