उझानीजनपद बदायूं

खेत में खड़ी शिमला मिर्च की फसल को अज्ञातों ने किया नष्ट, पीड़ित किसान ने पुलिस को दी तहरीर

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव अब्दुल्लागंज में बीती रात अज्ञात लोगों ने वाहन से एक किसान के खेत में लगी कई बीधा शिमला मिर्च की फसल से रौंद कर नष्ट कर दिया। पीड़ित किसान ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात लोगों को तलाशने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

गांव अब्दुल्लागंज निवासी इकरार अहमद पुत्र नबाब हुसैन ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा हैं कि उसने गांव के ही सूरजपाल पुत्र सियाराम की लगभग छह बीधा खेत को पेशगी पर लेकर उसमें शिमला मिर्च की फसल को बोया था। पीड़ित इकरार का कहना हैं कि गुरूवार की रात किसी समय अज्ञात लोगों ने उसके खेत में खड़ी शिमला मिर्च की फसल को किसी वाहन से रौंद डाला जिससे फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई। पीड़ित का कहना है कि अज्ञात लोगों ने उसकी फसल को रौंद कर उसका लगभग 70 हजार रुपया का नुकसान कर दिया। पीड़ित ने पुलिस से अज्ञात लोगों को ज्ञात करने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!