जनपद बदायूं

घर से टहलने निकले दो लोगों को कार ने उड़ाया, एक की मौत दूसरा घायल

वजीरगंज (बदायूं)। आज सुबह घर से टहलने निकले नगर के दो लोगों को ईको कार ने अपनी चपेट में ले कर रौंद दिया जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। नागरिक की मौत पर उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
नगर के बड़ा बाजार निवासी 50 वर्षीय वीरेेन्द्र कुमार आज सुबह लगभग साढ़े पांच बजे नगर निवासी अर्जुन पुत्र नत्थू के साथ टहलने निकले थे। बताते है कि जब दोनों रामलीला गेट के समीप बिल्सी मोड़ पर टहल रहे थे इसी दौरान बिसौली की ओर से आ रही तेज गति की ईको कार ने दोनों को अपनी चपेट में लेने के बाद रौंद दिया जिससे वीरेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते है कि हादसे पर जुटे नागरिकों ने मृतक के परिजनों और पुलिस को सूचना दी जिससे दोनों मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायल अर्जुन को उपचार के लिए सीएचसी भेज दिया जहां से डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेेकर पीएम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!