उझानी,(बदायूं)। मुजरिया थाना क्षेत्र में आज सड़क हादसे में बाइक सवार किशोर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजने के बाद शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम कराने के बाद परिजनों के सुपर्द कर दिया है।
थाना क्षेत्र के गांव ज्वालापुर निवासी बनबारी पुत्र जसपाल आज कोल्हाई का बाजार करने बाइक से अपने 12 वर्षीय पुत्र सोमेन्द्र करने आ रहा था। बताते है कि दिल्ली हाइवे पर कोल्हाई के समीप पैट्रोल पम्प से बाइक में पैट्रोल डलवाने के लिए सड़क पार कर रहा था इसी दौरान बदायूं की ओर से आ रही तेज गति की कार ने बाइक को रौंद दिया जिसके परिणाम स्वरूप सोमेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका पिता बनबारी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची मुुजरिया पुलिस ने घायल बनबारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा वही शव का पीएम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। इस सड़क हादसे का शिकार बन ग्रामीणों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।