जनपद बदायूं

बदायूं में जबरदस्त सड़क हादसा, टैम्पो सवार छह यात्रियों की मौत, टक्कर मारने वाला ट्रक भी पलटा, चालक गिरफ्तार

बदायूं। कुंवरगांव थाना क्षेत्र के बदायूं आंवला मार्ग पर ग्राम ललेई के समीप आज दोपहर तेज गति के ट्रक ने यात्रियों से भरा टैम्पो रौंद दिया। इस भीषण सड़क हादसे में टैम्पो सवार आधा दर्जन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो यात्री गंभीर रूप सेे घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलो को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा और शवों को पीएम के लिए भेज कर यातायात सुचारू कराया।
बदायूं कुंवरगांव मार्ग पर चलने वाला टैम्पो चालक कुंवरगांव से आज दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे यात्रियों को लेकर बदायूं जा रहा था। बताते है कि टैम्पों बदायूं आंवला मार्ग पर ग्राम ललेई के समीप पहुंचा ही था कि चंदौसी की ओर से आ रहेे कोेयला से भरे ट्रक ने टैम्पों में सीधे जोरदार टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप टैम्पों के परखच्चें उड़ गए। हादसे को अंजाम देने वाला ट्रक भी खाई में जा कर पलट गया। हादसे की आवाज दूर तक सुनी गई जिससे आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण आ गए और टैम्पों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला लेकिन तब तक छह यात्रियों की मौत हो चुकी थी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल तड़प् रहे थेे। ग्रामीणों ने भीषण सड़क हादसे की सूचना थाना पुलिस को दी जिस पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल मुकेश पुत्र श्रीपाल निवासी इमलिया थाना कुंवरगांव समेत एक अन्य यात्री को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके पर मौत का शिकार बने यात्रियों की पहचान मुनेश पुत्र हीरालाल निवासी हुसैनपुर, मुुरारी पुत्र रामप्रसाद कुंवरगांव, बूंदी पुत्री बफती निवासी ग्राम बनेई, प्रेमलता पत्नी होरीलाल, सपना पत्नी गजेन्द्र निवासी नकटिया जनपद बरेेली, कव्या पुत्री गजेन्द्र के रूप में हुई। पुलिस ने सड़क पर पड़े शवों को अपने कब्जें में लेकर उन्हें पीएम के लिए जिला मुुख्यालय भेज दिया। सड़क हादसे के चलते बदायूं आंवला मार्ग पर लगभग एक घंटे तक जाम जैसी स्थिति बनी रही। हादसे में मृतकों के घर जब पुलिस ने सूचना भेजी तो उनके घर समेत गांव में मातम पसर गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!