उझानी

सट्टेबाज को धमकाने के मामले में सिपाही हुआ लाइन हाजिर, जांच के बाद हुई कार्रवाई

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली में तैनात सिपाही पराग चौधरी को सट्टेबाज को धमकाने और जबरन सट्टा कारोबार करने तथा अवैध वसूली के मामले में पुलिस अधिकारियों की जांच के बाद लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों की इस कार्रवाई पर सट्टा कारोबारियों से जुड़े पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया है।

दो दिन पहले ही नझियाई निवासी सट्टा कारोबारी एक युवक ने बरेली जोन के पुलिस महानिरीक्षक को भेजे गए शिकायती पत्र एवं जारी किए गए कोतवाली के सिपाही पराग चौधरी के आडियो को वायरल कर पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा दिया था। शिकायत के अनुसार सिपाही पराग उस पर जबरन सट्टा करने का दबाब बना कर उससे अवैध वसूली करना चाहता था और जब उसने सट्टा करने से मना किया तब सिपाही पराग धमकी पर उतर आया। इस मामले में सट्टेबाज युवक ने सिपाही का आडियो भी जारी किया था। शिकायती पत्र और आडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने इसकी जांच एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव को सौंपी थी। जांच के दौरान एसपी सिटी ने पीड़ित युवक के बयान भी लिए थे। जांच के बाद शुक्रवार को सिपाही पराग चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया। इस मामले में जानकारी करने का प्रयास किया मगर मगर न तो एसपी सिटी का फोन मिल पा रहा था और न ही सीओ उझानी जबकि कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जब तक उनके पास आदेश नही आ जाता तब तक वह कुछ नही कह सकते हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!