बिल्सी

पेंसिल के छिलकों से बच्चों ने बनाएं फ्लावर, आकर्षण तरीके से सजाया

बिल्सी। नगर के भूदेवी वार्ष्णेय इंटर कॉलेज में आज को कक्षा छह के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अनुपयोगी वस्तुओं से फ्लॉवर बनाये। इस एक्टिविटी में बच्चों ने पेंसल के छिलकों से फ्लोवर बनाकर ही बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया। कार्यक्रम में बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

प्रधानाचार्य पीके शर्मा ने सभी बच्चों के क्रियाकलापों को देखते हुए उनकी सोच की सराहना की और सभी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि इस तरह के क्रियाकलापों से बच्चों की प्रतिभाएं उभर कर सामने आती है इसलिए बच्चों को हमेशा इस तरह की क्रियाकलापों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर अमित माहेश्वरी, राजेंद्र शर्मा, प्रदीप सक्सेना, गीता रानी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!