बरेली

विश्व दिव्यांगता दिवस पर दिव्यांग बच्चों ने दिखाया अपनी प्रतिभा का दमखम

Up Namaste

बरेली । भारत विकास परिषद सांस्कृतिक एवं साहित्यिक शाखा के तत्वावधान में स्थानीय वात्सल्य सेवा केंद्र पर शारीरिक एवं मानसिक विकलांग एवं मन्दबुद्धि बच्चों की चित्रकला, नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शाखा के संरक्षक आनंद गौतम के सानिध्य एवं संस्था की उपाध्यक्ष डॉ दीक्षा सक्सेना की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश यदुवंशी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के दीप प्रज्ज्वलन एवं वंदेमातरम् से हुआ। मुख्य अतिथि रोहिलखण्ड मेडिकल कालेज के मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश यदुवंशी को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। चित्रकला, नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता में प्रथम तनुष्का, द्वितीय उदित, तृतीय स्थान पर वर्धन रहे जबकि सांत्वना पुरस्कार जहान्वी एवं अपूर्वी ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दिव्यांग बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर केंद्र की संचालिका श्रीमती चेतना सक्सेना ने संस्था के प्रांतीय संयोजक व शाखा संस्थापक एस के कपूर का प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में सचिव उपमेंद्र सक्सेना एड. संजीव कुमार गुप्ता, पवन अग्रवाल, श्रीमती राजेश्वरी अत्रि, शरद बॉस, प्रदीप कुमार अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल व अनिल कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!