जनपद बदायूं

स्वास्थ कर्मियों के धरना प्रदर्शन को सपा का समर्थन, लिया ज्ञापन

बदायूं। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में चलाए जा रहे धरना प्रदर्शन समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजीव राज ने धरना स्थल पर पहुंचकर इनसे सात सूत्रीय ज्ञापन प्राप्त किया।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजीवराज गुप्ता ने कहा कि उ. प्र. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ की जो सात सूत्रीय मांगे हैं वो पूरी तरह से जायज़ हैं तथा आपका ये ज्ञापन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव तक पहुंचा दिया जाएगा तथा 2022 में सपा सरकार बनते ही सारी मांगे पूरी की जाएगी। इस मौके पर राजू यादव, तनवीर हसन खां, कैफ़ी ज़ैदी, प्रभात अग्रवाल आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!