उझानी

कक्षा चार की छात्रा राधा यादव ने उत्तराखंड में आयोजित डांस प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

उझानी,(बदायूं)। नगर निवासी कक्षा चार की छात्रा राधा यादव ने हरिद्वार में आयोजित नेशनल डांस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए डांस में स्वर्ण पदक जीत कर उझानी समेत पूरे जनपद का नाम रोशन कर दिया है।

बीते दिनों उत्तराखंड में आयोजित नेशनल नृत्य प्रतियोगिता में नगर के मौहल्ला अहिरटोला निवासी हरीश यादव की कक्षा चार में पढ़ने वाली बेटी राधा यादव ने प्रतिभाग किया। राधा यादव ने प्रतियोगिता के दौरान नृत्य का ऐसा जलवा बिखेरा जिसे देख कर आयोजक समेत मौजूद लोग हैरान रह गए। इस प्रतियोगिता में राधा यादव ने सबको पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। आयोजकों ने राधा को स्वर्ण पहना कर उसका हौंसला बढ़ाया। इससे पूर्व में भी राधा जिला व मंडल एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं मंे भी अपना परचम लहरा चुकी है। राधा की इस उपलब्धि पर माता पिता एवं परिजनों के अलावा शिवम शर्मा ने उसे बधाई दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!