उत्तर प्रदेशसंभल

संभल कोल्डस्टोरज हादसे में घायल मजदूरों से मिले सीएम योगी, जाना हाल, दो-दो लाख रुपया मुआवजा की घोषणा

मुरादाबाद। संभल जनपद में हुए कोल्डस्टोरज हादसे में घायल मजदूरों से शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने मुरादाबाद के टीएमयू हायर सेंटर अस्पताल में मुलाकात की और उनका हाल जाना। श्री योगी ने डाक्टरों से मजदूरों का बेहतर इलाज और हर सुविधा उपलब्य कराने के निर्देश दिए है।

मुरादाबाद में पहुंचे सीएम योगी ने संभल जिले में कोल्डस्टोरेज गिरने पर गंभीर रूप से घायल हुए मजदूरों से अस्पताल में भेंट की और उनसे घटना के बारे में जाना। सीएम योगी ने घायल मजदूरों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया साथ ही अस्पताल प्रशासन को मजदूरों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। योगी ने मृतकों को दो-दो लाख रुपया के मुआवजा की घोषणा भी की है। इस दौरान योगी के साथ प्रशासनिक अमला के अलावा कई मंत्री भी साथ रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!