उझानी,(बदायूं)। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने आज सीओ उझानी के साथ अगामी विधानसभा चुनावों में मतदान के दौरान पैरा मिलिट्री फोर्स और पुलिस बल के ठहरने वाले स्थानों का औचक निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधिकारी ने अति संवदेनशील मतदान केंद्र अशर्फी देवी कन्या इंटर कॉलेज, मीराबाई प्राथमिक विद्यालय, संविलियन विद्यालय, नेहरू संविलियन विद्यालय पूर्वी एवं उत्तरी किला खेड़ा का भी निरीक्षण कर आसपास के नागरिकों से जानकारी हासिल की।