राष्ट्रीय

यूपी में हो गया सत्ता के सियासी संग्राम का ऐलान, सात चरणों में पड़ेंगे वोट, 10 मार्च को घोषित होंगे परिणाम

Up Namaste

नई दिल्ली। कोरोना और ओमिक्रान के खतरे के बीच आखिरकार चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराएं जाएंगे और 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा। सातों चरण के मतदान के बाद 10 मार्च को परिणामों की घोषणा की जाएगी। चुनावों की तारीख घोषित होने के साथ ही प्रदेश भर में सत्ता के संग्राम का बिगुल बज गया है साथ ही आदर्श चुनाव संहिता भी लागू हो गई है।

विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस वार्ता करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखण्ड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया। चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों मंे चुनाव कराएं जाएंगे और मतदान के दौरान कोविड नियमों को कड़ाई से लागू किया जाएगा। श्री चंद्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा इसी के साथ पंजाब और गोवा में भी मतदान कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को तीसरा, 23 फरवरी को चैथा, 27 फरवरी को पांचवा, तीन मार्च को छठा और सात मार्च को सातवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। श्री चंद्रा ने बताया कि दस मार्च को मतगणना कराई जाएगी और इसी दिन परिणामों की भी घोषणा की जाएगी। प्रदेश में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से सत्ता के लिए सियासी संग्राम का बिगुल बज गया है। चुनावों की तारीखों की घोषणा पर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने चुनावों की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे विपक्ष में घबराहट पैदा हो गई है। श्री योगी ने कहा कि भाजपा पूरी तरह से चुनावी मैदान में आने को तैयार है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!