राष्ट्रीय

चुनावी राज्यों में वैक्सीनेशन में तेजी लाने के आयोग ने दिए निर्देश, रैली जनसभाओं पर 15 जनवरी तक रोक

नई दिल्ली। देश भर में लगातार बढ़ रहे कोरोना और ओमिक्रान के खतरे को देखते हुए चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले चुनावों के मद्देनजर कई नियम कड़ाई से लागू किए हैं। सीनियर सिटीजन, कोरोना पाॅजीटिब और दिव्यांग अपने घरों से वोट डाल सकेंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि कोरोना और ओमिक्रान के खतरे को देखते हुए मतदान कर्मियों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी ताकि वह कोरोना के संभावित खतरे बच सके। उन्होंने बताया कि इस कोरोना और ओमिक्रान के प्रभाव को देखते हुए मतदान केन्द्रों की संख्या में इजाफा किया गया है वही मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने इस बार एक नया प्रयोेग चुनाव आयोग आपके द्वार किया है जिसके तहत दिव्यांग, कोरोना पाॅजीटिब और बुजुर्ग मतदाता अपने घर से पोस्टल वैलेट से वोट दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि राजनैतिक दलों के लिए सुविधा एप लाॅच किया गया है जिसके जरिए आनलाइन नामांकन किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपने ऊपर चल रहे केसों की जानकारी अखबारों के माध्यम से देंगे। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी तक पदयात्रा, साईकिल, बाइक रैली, रोड शो समेत जनसभा, नुक्कड़ सभा आदि पर पूरी तरह से रोक लगा दी है लेकिन अगर कोई दल वर्चुअल रैली करना चाहे तो कर सकता है। उन्होंने बताया कि डोर टू डोर सम्पर्क के लिए सिर्फ पांच लोगों को इजाजत होगी और रात के आठ बजे तक वह कैंपेन कर सकते हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!