उझानी

उझानी रेलवे स्टेशन पर सिपाही ने ई रिक्शा चालक को मारा डंडा, आंख पर गंभीर चोट, सिपाही के खिलाफ दी तहरीर

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। रविवार की सुबह रेलवे स्टेशन के बाहर सवारियों का इंतजार कर रहे एक ई रिक्शा चालक को हटाने के लिए जीआरपी चौकी पर तैनात एक सिपाही ने उसके मुंह पर जोरदार तरीके से डंडा मार दिया जिससे उसकी आंख के समीप गंभीर चोट आई है। पीड़ित ई रिक्शा चालक ने कोतवाली पहुंच कर सिपाही के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव मलिकपुर निवासी लोकेन्द्र सिंह ई रिक्शा चला कर अपने परिवार की गुजर-बसर करता है। पुलिस को दी गई तहरीर में लोकेन्द्र ने लिखा है कि वह रविवार की सुबह नौ बजे रेलवे स्टेशन के बाहर सवारियों का इंतजार कर रहा था इसी दौरान जीआरपी चौकी का सिपाही शीशपाल यादव अचानक वहां पहुंचा और ई रिक्शा चालकों को धकियाने लगा और फिर उसके मुंह पर जोरदार तरीके से डंडा मार दिया जिसमें उसकी आंख के समीप गंभीर चोटें आई है। बताते हैं कि ई रिक्शा चालक की आंख पर चोटें आने से अन्य ई रिक्शा चालकों में सिपाही के प्रति रोष व्याप्त हो गया। ई रिक्शा चालक की माने तो आंख के समीप चोट लगने पर सिपाही ने उसे दो सौ रुपया दिए और इलाज कराने की कह कर भगा दिया। ई रिक्शा चालक ने कोतवाली पहुंच कर सिपाही के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी जिस पर पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। चर्चा है कि कोतवाली में तहरीर पहुंचने की जानकारी होने पर जीआरपी चौकी प्रभारी सिपाही के साथ कोतवाली पहुंच गए और मामले को शांत कराने की तिगड़म में लगे रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!