उझानी

कछला गंगा किनारे मिली महिला की लाश, शिनाख्त नही, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली के कछला स्थित गंगा तट पर गंगा किनारे एक महिला की जर्जर अवस्था में लाश मिलने पर सनसनी फैल गई। लाश मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अपने कब्जें में लेकर पीएम कराया है। पुलिस मृतक महिला की शिनाख्त में जुट गई है।

रविवार की सुबह गंगा किनारे रहने और प्रसाद आदि बेंचने वालो ने पुलिस को अज्ञात महिला की लाश पड़े होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कपड़ों में लिपटी महिला की जीर्ण-क्षीर्ण अवस्था वाली लाश को कड़ी मशक्कत के बाद अपने कब्जें में लिया और उसकी शिनाख्त कराने के प्रयास किया मगर उसकी शिनाख्त न हो सकी है। पुलिस ने महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात महिला की लाश को लेकर आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है कि उसकी हत्या कर लाश ठिकाने लगाने के लिए गंगा में फेंकी गई हो। आशंका यह भी जताई जा रही है कि महिला अविवाहित हो जिससे उसकी लाश जलाने के बजाय गंगा में फेंक दी हो जिससे वह पानी के ऊपर आकर गंगा के किनारे लग गई हो। अब पुलिस के समक्ष महिला की शिनाख्त कराने की बड़ी चुनौती सामने है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!