उझानी,(बदायूं)। पंजाबी कालोनी की लिंक रोड से बसौमा जाने वाले मार्ग पर नई बस्ती के पानी निकास के लिए बन रहे नाले के निर्माण में एक कोल्डस्टोरेज स्वामी रोड़ा अटका रहा है। कोल्ड स्वामी ने मार्ग पर लगे बिजली के ट्रांसफार्मर हटवाने की जरूरत नही समझी है जिससे दो साल से नाले का निर्माण अधर में है। पालिका प्रशासन भी ट्रांसफार्मर हटवाने के बजाय चुप्पी साधे बैठ गया है।
श्री नारायणगंज इलाके की मिल कम्पाउण्ड की नई बस्ती के गंदे पानी निकास हेतुु दो साल पहले पालिका सदस्य सचिन अग्रवाल बंटी ने काफी प्रयास कर बसौमा मार्ग पर नाले निर्माण की स्वीकृति पालिका प्रशासन से कराई थी। बताते है कि नई बस्ती से भगवानदास पैलेस तक नाले का निर्माण कराया जा चुका है लेकिन बीच में पड़ने वाले एक कोल्डस्टोरेज के बाहर मार्ग पर दो खम्बों पर बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जिसकी वजह से दो से पांच मीटर के हिस्सें में नाले का निर्माण नही हो सका है जिससे नई बस्ती से आने वाला गंदा पानी मार्ग में फैलता है। बताते है कि नाला निर्माण के दौरान राजकीय ठेकेदार ने कई बार कोल्डस्टोरेज स्वामी से बिजली का खम्बा हटवाने का अनुरोध किया था मगर कोल्ड स्वामी ने अपनी हठधर्मिता के चलतेे बिजली का ट्रांसफार्मर नही हटवाया। बताते है कि दो से पांच मीटर तक नाला जुड़ने में बिजली का ट्रांसफार्मर बाधा बन रहा है और दो साल से अधिक हो चुके हैं मगर नाले का निर्माण पूरा नही हो सका है। यहां बताते चले कि बसौमा मार्ग पर सुबह शाम स्वच्छ हवा लेने के लिए बड़ी संख्या में नागरिक टहलने आते हैं लेकिन बस्ती से आ रहे गंदे पानी के कारण उन्हें भारी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। बताते है कि पालिका प्रशासन भी कोल्डस्टोरेज मालिक से बिजली ट्रांसफार्मर नही हटवा पा रहा है। नागरिकों ने जिलाधिकारी से नाले निर्माण के लिए कोल्डस्टोरेज के बाहर लगे बिजली का ट्रांफार्मर हटवाने की पुरजोर मांग की है और ट्रांसफार्मर न हटाने वाले कोल्डस्टोरेज मालिक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने की मांग की है।