जनपद बदायूं

राधा कृष्ण मंदिर के शिलन्यास के बाद निर्माण कार्य शुरू

वजीरगंज,(बदायूं)। ब्लाक क्षेत्र के गांव करकटपुर में आज जिला पंचायत सदस्य ने गणमान्य लोगों के साथ राधा कृष्ण मंदिर की भूमि पूजन के उपरांत आधारशिला रखी और मंदिर निर्माण मंे सहयोग का आश्वासन दिया।
करकटपुर में गांव के बाहरी क्षेत्र में भगवान महादेव का विशाल शिवालय है वही अन्य छोटे छोटे मंदिर भी है। इस परिसर में राधा कृष्ण मंदिर के निर्माण के लिए काफी समय से प्रयास किए जा रहे थे। मंदिर निर्माण के सक्रिय नगर एवं देहात क्षेत्र के लोगों के अलावा बीडीसी सदस्य तथा देवपाल यादव, जिला पंचायत सदस्य रजनी सिंह तथा नगर के प्रतिष्टित व्यापारी व समाजसेवी दीपेश वार्ष्णेय के प्रयास आज सफल हुए और सभी ने शिवालय परिसर में राधा कृष्ण मंदिर की भूमि पूजन कर आधारशिला रखी जिससे मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!