ओरछी ,(बदायूं)। क्षेत्र के कोल्ड स्टोर साहू खान चंद में कोविड 19 से बचाव हेतु टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया।जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शाम तक 80 लोगों को वैक्सीन लगाई।
शनिवार को साहू खानचंद कोल्ड स्टोर में लगे स्वास्थ्य विभाग के कैम्प में कोरोना से बचाव व सुरक्षा को लेकर लगे कैम्प में 100 लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया जिसमें से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शाम तक 80 महिला तथा पुरुषों को वैक्सीन लगाई गई। क्षेत्र के साहू खानचन्द कोल्ड स्टोरेज में कोविड19 के शिविर लगाकर लगभग 80 महिलाओं और पुरुषों को वैक्सीन लगाई गई। शिविर में डॉक्टर बर्षा सीएचओ, सुनीता कुमारी व कोल्ड स्टोरेज स्वामी बब्ली गुप्ता, मौसम गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > ओरछी में शिविर लगा कर लोगों के लगाई गई वैक्सीन