उझानी

कछला में नही थम रहा है शराब को लेकर विवाद, आबकारी व पुलिस की चुप्पी से ग्राहक परेशान

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला में शराब को लेकर शुरू हुए विवाद थमने का नाम नही ले रहे हैं। गुरूवार को ओवर रेट को लेकर शराब सेल्समैनों और ग्राहकों में विवाद हो गया जिस पर सेल्समैन ग्राहकों पर मुकद्दमें दर्ज कराने की धमकी देने लगे। विवाद के बाद कोतवाली पुलिस पहुंची और प्रभावी कार्रवाई करने के बजाय मामले को शांत करा दिया।

गुरूवार को कछला में ठेका देशी शराब की दुकान पर शराब खरीदने गए मदिरा प्रेमियों से दुकान के सेल्समैनों से ओवर रेट को लेकर विवाद हो गया। बताते हैं कि विवाद इतना बढ़ा कि सेल्समैनों ने शराब के पऊओं को दुकान के बाहर फेंक दिया और मदिरा प्रेमियों को पुलिस कार्रवाई के लिए धमकाने लगा। बताते है कि शराब खरीद रहे लोग भी सेल्समैन के खिलाफ अड़ गए जिससे विवाद बढ़ गया। बताते है कि नागरिकों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ठेका देशी शराब पर पहुंच गई और विवाद की जानकारी ली। चर्चा है कि पुलिस ने ओवर रेट के मामले में प्रभावी कार्रवाई करने के बजाय मामला शांत करा दिया। यहां बताते चले कि कछला स्थित ठेका देशी शराब की दुकान पर ओवर रेट के साथ अन्य बातों को लेकर आए दिन विवाद होता रहता है जिसकी शिकायतें भी होती है इसके बाबजूद आबकारी विभाग समेत पुलिस मौन साधे रहती है जिससे शराब ठेकेदार के कर्मियों के हौंसले बुलंद बने हुए हैं। इस मामले में जानकारी करने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरपाल बालियान ने बताया कि विवाद किसी होटल कर्मी से था जो शराब खरीदने के बाद पैसा नही देता है। उन्होंने बताया कि इस मामले में किसी पक्ष से कोई तहरीर नही मिली है।

कछला ठेका देशी शराब से एक महीने में शराब पीने के बाद मर चुके हैं तीन ग्रामीण
कछला के ठेका देशी शराब से शराब खरीद कर पीने के बाद एक महीने में तीन ग्रामीणों की मौत हो चुकी है जबकि कई बीमार भी पड़ चुके हैं। शराब पीने के बाद हुई मौतों को बीमारी से और आत्महत्या करार तो दे दिया गया मगर आबकारी विभाग ने इस मामले में जांच करने की जरूरत नही समझी है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!