उझानी

बीमार महिला से उपचार के बाहने तांत्रिक ने सोने के जेवर समेत लाखों की नकदी ठगी, दी तहरीर

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव लऊआ निवासी एक बीमार महिला को सही करने का झांसा देकर उसके घर इलाज को पहुंचे एक तांत्रिक ने महिला से तीन लाख की नकदी के अलावा सोने की चेन और झाले ठग लिए और फरार हो गया। पीड़िता के पति ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तांत्रिक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

गांव लऊआ निवासी सुरजीत पुत्र कल्याण सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी पत्नी सुमन के पेट में रसौली है जिसका वह उपचार करा रहा था और डाक्टर से आपरेशन को कहा दिया था। तहरीर में लिखा है कि इलाज के दौरान उसकी मुलाकात जनपद शाहजहांपुर थाना कांट क्षेत्र के ग्राम मरैना निवासी माता जी नामक तांत्रिक से हुआ। पीड़ित ने लिखा है कि तांत्रिक ने उसकी पत्नी सुमन को ठीक करने का वादा किया और गत तीन अगस्त को वह उसके घर आया और रसौली का इलाज करने लगा। उसने लिखा है कि तांत्रिक ने इलाज के दौरान उसकी पत्नी को अपनी बातों में फंसाकर घर में रखे तीन लाख रुपये की नकदी, एक सोने की चेन, एक जोड़ी सोने के झाले ठग लिए और फरार हो गया। पीड़ित ने लिखा कि तांत्रिक ने गत आठ अगस्त को अपने प्रभात नामक साथी के मोबाइल पर गूगल प्ले व फोन पे के जरिए खाते में चालीस हजार रुपये और ऑनलाइन डलवा लिये। पीड़ित सुरजीत का कहना है कि जब उसे ठगी का अहसास हुआ तब उसने मरैना स्थित उसके आश्रम पर पहुंच कर उसकी तलाश की मगर न तो तांत्रिक मिला और न ही उसका साथी प्रभात। सुरजीत ने पुलिस से तांत्रिक व उसके साथी प्रभात के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग पुलिस से की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!