उझानीजनपद बदायूं

साइबर अपराधः दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सर्राफा व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

दिया सांकेतिक धरना, पुलिस ने मांगा जांच को दो दिन का समय

उझानी(बदायूं)। नगर के सर्राफा व्यापारी और सर्राफा कमेटी के महामंत्री आलोक अग्रवाल से उझानी पुलिस को ढाल बना कर की गई साइबर ठगी में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए सर्राफा व्यापारियों ने एकजुटता के साथ बाजार बंद कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग लेकर जोरदार प्रदर्शन कर सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने सर्राफा व्यापारियों से जांच के लिए दो दिन का समय मांगा है।

गुरूवार की सुबह सर्राफा कमेटी ने सर्राफा बाजार बंद करने का ऐलान करते हुए सर्राफा कारोबारी मुख्य तिराहें पर एकत्र हुए और पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। सर्राफा व्यापारियों ने सांकेतिक धरना भी शुरू कर दिया। सर्राफा व्यापारियों ने कोतवाली पुलिस के दरोगा मनोज कुमार और सिपाही बलराम तथा अंशु की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि बुधवार को बिना जांच किए वह सर्राफा कमेटी के महामंत्री फेंक काल की पुलिस से शिकायत के बाबजूद दुकान से जबरन उठा कर कोतवाली ले गए और अपनी हिरासत में तथाकथित मध्य प्रदेश की एसीपी रजनी सिंह के खाते में लगभग 27 हजार रुपया जबरन डलवा दिए साथ ही उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया। व्यापारियों का कहना हैं कि उझानी पुलिस ने कानूनी दायरे को परे रख कर गैर कानूनी तरीके से साइबर अपराध में सहयोग किया है।

मुख्य तिराहे पर सर्राफा व्यापारियों के धरना प्रदर्शन की सूचना पर पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल ने मौके पर पहुंच कर व्यापारियों की पीड़ा सुनी और हर संभव मदद का भरोसा दिया। श्री अग्रवाल ने प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार को मौके पर बुला लिया। व्यापारियों ने प्रभारी निरीक्षक से दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाने और भविष्य में किसी सर्राफा व्यापारी के साथ घटना की पुनरावृत्ति न दोहराने और साइबर अपराध में गई उनकी रकम को वापस कराने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारियों से दो दिन का जांच के लिए समय मांगा और कहा कि जांच के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। व्यापारियों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर दो दिन बाद कार्रवाई न की गई तब वह अपनी रणनीति बना कर आगे आंदोलन तक कर सकते हैं। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि इस सम्पूर्ण प्रकरण की जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सर्राफा व्यापारी एकजुटता के साथ नजर आए।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!