उझानीजनपद बदायूं

बच्चें बोले-सड़क सुरक्षा नियमों को अपना कर अपना जीवन सुरक्षित करें वाहन चालक और राहगीर

उझानी(बदायूं)। उझानी क्षेत्र के गांव खिरियावाकरपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर बच्चो ने सड़क सुरक्षा से संबंधित पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया।

प्रतियोगिता में बनाएं गए पोस्टरों के साथ स्कूली बच्चों ने सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों से जागरूक करने के लिए गांव के गलियारों में रैली निकाली। बच्चो ने पोस्टर के माध्यम से सड़क पर आते जाते वाहन चालकों के अलावा राहगीर ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियम बताए। बिना हेलमेट लगाएं वाहन चला रहे चालकों को बच्चो ने बताया आपका जीवन बहुत कीमती है ,आपको हेलमेट लगाना चाहिए। बाइक चलाते समय मोबाइल से बात करते जा रहे कई बाइक सवारों को भी बच्चो ने समझाया। इस अवसर पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुनीता कुमारी, विनीत सोलंकी, शैलेश, सोनू, टाइम सिंह, अजय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!