उझानीजनपद बदायूं

कछला में पुल के नीचे मिला शव, रेल से गिर कर मौत होने का अनुमान, भैंसोरो में युवक ने की आत्महत्या

उझानी(बदायूं) 29 फरवरी। कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा तट पर रेल पुल के नीचे एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोपहर बाद उसकी शिनाख्त कछला के ही वार्ड नम्बर नौ के निवासी के रूप में हुई। इसके रेलगाड़ी से पुल के नीचे गिरने का अनुमान लगाया जा रहा है। दूसरी ओर गांव भैंसोरा में पत्नी से विवाद के चलते एक युवक ने पेड़ से फंदा बना कर फांसी पर लटक गया जिससे उसकी मौत हो गई। दोनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

कोतवाली पुलिस की कछला चौकी के पुलिस कर्मियों को गुरूवार की सुबह सूचना मिली कि गंगा तट के समीप रेल पुल के नीचे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किए मगर सफलता न मिल सकी तब पुलिस ने उसका शव मोर्चरी में रखवाने के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। बताते हैं कि दोपहर बाद मृतक के परिजन बदायूं पहुंचे और उसकी शिनाख्त कछला के ही वार्ड नम्बर नौ निवासी 45 वर्षीय कादरखान पुत्र बशरउद्दीन के रूप में करते हुए पुलिस को बताया कि वह अक्सर रेलगाड़ियों में भीख मांगने चला जाता था, हो सकता हैं कि किसी रेलगाड़ी से उतरने के प्रयास में वह पुल के नीचे गिर पड़ा हो और उसकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव का पीएम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है।

दूसरी ओर गांव भैंसोरा में खेत की रखवाली को गए युवक पेड़ से फंदा बना कर उस पर लटक गया जिससे उसकी मौत हो गई। गुरूवार की सुबह उसका शव फांसी पर लटका देख ग्रामीणों ने उसके घर पर सूचना दी तब परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए और शव को फंदे से उतार कर बिना पुलिस को सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया। चर्चा हैं कि युवक गृहक्लेश से परेशान था और उसने आत्महत्या कर ली।  पुलिस को सूचना दिये बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!