उझानी

डाक्टर की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा, योगीराज में भी नही सुन रहे हैं अधिकारी

उझानी,(बदायूं)। प्रदेश में योगी राज के बाबजूद दबंग जमीनों पर कब्जा करने में लगे हुए है और शिकायतों के बाद बाद भी कार्रवाई नही हो रही है। जमीन पर कब्जा का मामला कछला में सामने आया है जहां एक डाक्टर ने पुलिस को तहरीर देकर दबंगों के कब्जें से अपनी जमीन मुक्त कराने की गुहार लगाई है। डाक्टर इससे पूर्व में भी पुलिस समेत तमाम अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दे चुके हैं।

रविवार को कोतवाली क्षेत्र के कस्वा कछला के नवीन प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक डॉक्टर महेश प्रताप सिंह ने कछला चैकी इंचार्ज प्रमोद कुमार को दी तहरीर में लिखा है कि उसने दो साल पूर्व इंटर कालेज के समीप जगह व मकान स्वर्गीय आनन्द कुमार शुक्ला से खरीदी थी उस जगह का दाखिल खारिज हो चुका है जिस पर कस्बा कछला के विनोद पीसीओ वाले व प्रकाश ड्राइवर ने उसकी जगह व मकान पर कब्जा कर लिया है। वह इसकी शिकायत आलाअधिकारियों से कर चुका है फिर भी आज तक उसकी जगह कब्जामुक्त नहीं कराई गई है । डॉक्टर महेश प्रताप सिंह ने बताया कि वह इससे पूर्व में भी कई बार कछला चौकी पुलिस को जगह व मकान कब्जामुक्त कराने को लेकर कई बार लिखित शिकायत दे चुका है । लेकिन उसकी शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित और परेशान डाक्टर ने एक बार फिर से पुलिस को तहरीर देकर अपनी जमीन को मुक्त कराएं जाने की मांग की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!